logo

84 कोसी परिक्रमा : साधू संतों का फूल मालाओं से कोथावां कोतवाली प्रभारी ने किया स्वागत

★संवाददाता : विजय अवस्थी★

हरदोई। 84कोसी परिक्रमा तीसरे पड़ाव पर नगवा कोथावा पहुंचा वहां पर (रामादल) साधु संतों का कोतवाली प्रभारी कोथावां ने फूल मालाओं से स्वागत किया इस परिक्रमा मेले में देश-विदेश के साधु संत दांडी महात्मा शामिल होते हैं आसपास के ग्रामीण भी मेला देखने व साधु संतों का आशीर्वाद लेते हैं इस मेले में जहां साधु संत परिक्रमा थी जिस मार्ग से निकलते हैं वहां के लोग बहुत ही प्रसन्न होकर स्वागत करते हैं इसमें शासन प्रशासन का भी काफी सहयोग रहता है मेला को देखते हुए जिला प्रशासन पहले से ही सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करता है बिजली स्वास्थ्य सुरक्षा व्यवस्था सभी चीज चाक चौवंद रहती हैं कथा भागवत ऑडियो आयोजन कराए जाते हैं बता दें जिले में चार पड़ाव पडते हैं चौथा पड़ाव उमरारी में गुरुवार को पहुंचेगी कोतवाली पुलिस पीएसी के साथ मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने के लिए ब्लैक मार्च करते रहे कस्बा चौकी इंचार्ज पाल मेला स्थल का निरीक्षण करते रहे साथ ही तहसीलदार क्षेत्र अधिकारी मौके का जायजा करते रहे ग्राम प्रधान मझिलेश सिंह सारी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रहे क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री रामपाल वर्मा मेला की सारी व्यवस्थाएं पहले चौक प्रबंध करवा दी थी यह पढ़ाव विधायक जी के पड़ोस में होने के कारण बहुत ही ज्यादा भीड़भाव रहती है।

19
1142 views